गंगापार, जुलाई 9 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पौधों का रोपण करना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, अपितु हम सबको अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु व जल के लिए वृक्षारोपण कर उनका भविष्य सुरक्षित रखना होगा। यह बातें वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जाफरपुर उर्फ बाबूगंज गांव में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण कर लोगों को संबोधित करते हुए फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने बुधवार को कही। इस दौरान ब्लाक प्रमुख फूलपुर विपेन्द्र सिंह पटेल,फूलपुर खण्ड विकास अधिकारी एचपी वर्मा व राजेश कुमार सिंह, ग्रामप्रधान शीला पटेल,सुरेंद्र कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान पुष्पा देवी,कमलेश कुमार यादव,गुलाब सिंह यादव, विजय चंद्र विश्वकर्मा, नन्द गोपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...