रिषिकेष, सितम्बर 27 -- नगर पालिका परिषद और खंड विकास कार्यालय की ओर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। शनिवार को डोईवाला में ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी ने कहा कि स्वच्छता अभियान से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि बीमारियों से भी बचाव होता है। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है। लोग सफाई को केवल सरकारी कार्यक्रम न समझें, बल्कि इसे अपनी आदत और संस्कार बनाएं। स्वच्छ और सुंदर वातावरण आने वाली पीढ़ियों को भी सुरक्षित भविष्य देगा। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर पालिका लगातार सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है, लेकिन इसमें तभी सफलता मिलेगी जब आमजन भी इसमें सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र म...