मुंगेर, जुलाई 31 -- जमालपुर। सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के दौरान बुधवार को नगर परिषद जमालपुर प्रशासन की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली को नप डिप्टी चेयरमैन अंजली कुमारी, नप स्वच्छता पदाधिकारी सोनम राज ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना की। रैली ईस्ट कॉलोनी स्थित नप कार्यालय परिसर से निकली तथा अल्बर्ट रोड, काली पहाड़ी तराई अवस्थित जलाशय सहित ईद-गिर्द परिसर पहुंची, जहां साफ सफाई अभियान में लोग जुट गए। नप के नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार, मिथलेश कुमार, अमित रंजन, शशिकांत कुमार, सफाई प्रभारी सत्यनारायण मंडल, पूर्व पार्षद अमरशक्ति प्रसाद, पार्षद राकेश कुमार, पार्षद रूपेश कुमार सहित नप सफाईकर्मी और स्वंय सहायकता समूह की महिलाएं बैनर-पोस्टर के साथ गंदगी न फैलाएं, स्वच्छ व ग्रीन जमालपुर बनने में सहयोग करें, स्वच्छ समाज व व...