कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को झुमरीतिलैया नगर परिषद की ओर से महाराणा प्रताप चौक स्थित बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। सांसद ने कहा कि स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सफाई मित्रों के बीच सुरक्षा किट जिसमें मास्क, दस्ताने, हेलमेट आदि शामिल थे का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी समाज के असली कोरोना योद्धा रहे हैं और उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। कार्यक्रम में नग...