बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति की ओर से नगर पालिका के सहयोग से रविवार को विशेष अभियान चलाया। वार्ड नंबर 10 माली टोला में 'एक कदम स्वच्छता की ओर चलाया गया। मोहल्ले की गलियों एवं सड़कों की सफाई करने के साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे बांटे गए। समिति संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता केवल नगर पालिका की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर डॉ. वीरेंद्र त्रिपाठी, सभासद दिनेश गुप्ता, पवन वर्मा, अखिलेश त्रिपाठी, धनंजय सिंह, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र मिश्र, मृत्युंजय सिंह, मुकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...