मुजफ्फर नगर, सितम्बर 13 -- नगर पंचायत जानसठ के वार्ड 13 में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन मौहल्ला समिति की बैठक का आयोजन सभासद मोहम्मद अहसान की अध्यक्षता में किया गया। स्वच्छता प्रोत्साहन मौहल्ला समिति की बैठक में लोगों को बताया गया की किस प्रकार गीले कूड़े व सूखे कूड़े को अलग-अलग कर घरेलू स्तर पर ही उपयोगी बनाया जा सकता है । प्रतिभागियों को डोर टू डोर पृथक अपशिष्ट संग्रहण की प्रक्रिया समझाई गई साथ ही घरेलू स्तर पर होम कंपोस्टिंग की तकनीक को समझाया गया । इस पहल का उद्देश्य नगर में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। नगर पंचायत जानसठ की और से अपील की गई की गीला कचरा व सूखा कचरा घर से अलग-अलग करके दें, ताकि नगर को साफ एवं सुंदर बनाए रखने में सभी का सहयोग मिल सके। बैठक में मुख्य रूप से सभासद मौहम्मद अहसान, सुशील कुमार, सई...