जामताड़ा, दिसम्बर 12 -- स्वच्छ मतदाता सूची निर्माण में बीएलए की भूमिका अहम, राजनीतिक दल जल्द करें नियुक्ति : डीसी जामताड़ा, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डिप्टी कमिश्नर(डीसी) रवि आनंद ने शुक्रवार को एसआईआर को लेकर बुलायी बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट संदेश दिया कि स्वच्छ और त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए बीएलए की नियुक्ति समय रहते हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट ही जमीनी स्तर पर मतदाता सूची अद्यतन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए ऐसे व्यक्तियों का चयन किया जाए। जिन्हें बूथ क्षेत्र की भौगोलिक एवं जनसांख्यिकीय जानकारी के साथ-साथ एसआईआर प्रक्रिया का भी ज्ञान हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक बा...