बुलंदशहर, जुलाई 12 -- डीएम श्रुति ने शुक्रवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंध समिति की बैठक लेकर अफसरों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि योजना के अंतर्गत गांवों का विकास कराया जाए। योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक परिवार को शौचालयों का लाभ दिया जाए। डीपीआरओ ने बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति के बारे में डीएम को बताया। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन योजना सहित विभाग की जितनी योजनाएं धरातल पर हैं उनमें शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्य होना चाहिए। जिले में शत-प्रतिशत लाभार्थियों के घरों में शौचालय बनवाए जाएं। गांवों में गंदगी न हो और उन्हें विकास कार्यों से संतृप्त किया जाए। डीपीआरओ नवीन कुमार मिश्रा ने बत...