शामली, अगस्त 6 -- मेरा कूडा मेरी जिम्मेदारी, इस जिम्मेदारी को ग्राम पंचायत भनेरा उददा पूरी शिददत से निभा रही है । ग्राम के कोने कोने से इकटठा किये गये कूडे को गंगा मे उडेल कर उसे मैला किया जा रहा है। ग्राम पंचायते गांव के कूडे का निस्तारण कितनी जिम्मेदारी और सफाई से कर रही है। इसका उदाहरण भनंेडा मार्ग पर ज्ञाल के निकट साफ साफ दिखाई दिया। भनेरा उददा लिखा एक इलैक्टिक वाहन भनेडा उददा नहर पर झाल के निकट गांव से इकटठा किये कूडे को गंगा मे डालता हुआ वहा से गुजर रहे एक राहगीर के कैमरे मे कैद हो गया। जिसे उसके द्वारा मीडिया को दिया गया , उक्त राहगीर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि झाल के निकट 112 पुलिस पिकेट होने के बावजूद कूडे कचरे को गंगा मे डाला जा रहा है। जो बेहद गम्भीर मामला है।ऐसी नगर पंचायतो के विरोध सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। इस विशय ...