देवरिया, जून 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण होगा। यह सर्वेक्षण 15 जून से 14 अगस्त तक चलेगा। ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न बिंदुओं पर टीम सर्वेक्षण करेगी। स्वच्छ सर्वेक्षण करने को कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सर्वेक्षण के दौरान प्रमुख मापदंडों पर मूल्यांकन कर राष्ट्रीय रैकिंग प्रदान की जायेगी। इसके लिए डीएम दिव्या मित्तल ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों व सहायक विकास अधिकारियों को पत्र जारी किया है। स्वच्छ सर्वेक्षण करने को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा जल शक्ति मंत्रालय ने कार्यशाला का आयोजन कर प्रक्षिक्षण में विशेष निर्देश दिया। 15 जून से 14 अगस्त तक स्थलीय भ्रमण कर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 किया जायेगा। इसमें समग्र मूल्यांकन किया जायेगा। पहले चरण में खुले में शौच को समाप्त करने पर...