प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृहद स्वच्छता अभियान गुरुवार को चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की। संगम सभागार में हुई बैठक में उन्होंने अफसरों को ग्राम पंचायत स्तर और ब्लॉक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एक पखवाड़े से अब तक चलाए गए अभियान की जानकारी ली। इसके साथ ही डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी को निर्देश दिया कि ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही वृहद अभियान चलाया जाए। तमाम कार्यक्रमों में जन प्रतिनिधि खुद भी शामिल होंगे। उन्होंने तालाबों के किनारे, पंचायत भवनों और सभा स्थलों पर विशेष अभियान चलाने के लिए कहा। डीपीआरओ ने बताया कि अभियान के लिए सभी अफसरों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...