गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- - विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत लिस्ट कार्य करने वाली जनपदों में गाजियाबाद प्रथम आया - पंचायती राज मंत्री ने गाजियाबाद के पंचायत राज अधिकारी को सम्मानित किया गाजियाबाद, संवाददाता। विश्व शौचालय दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों में गाजियाबाद को प्रथम स्थान आने पर सम्मानित किया गया। यह स्थान जिले को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किए जाने वाले विभिन्न कार्य को लेकर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिल कुमार, मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अमित कुमार सिंह ने जिले के पंचायती राज अधिकारी जाहिद हुसैन को स...