मथुरा, जनवरी 1 -- स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की ग्राम पंचायतें घर जाकर ई रिक्शा के माध्यम से कूड़ा संग्रहण तो कर रही हैं, लेकिन इनके पास इस कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। इस कूड़े में आने वाली प्लास्टिक को निस्तारण केन्द्र तक ले जाने का बड़ा वाहन नहीं है। ऐसे में ग्राम पंचायतों को ब्रज रज को प्लास्टिक मुक्त करने के अभियान के क्रियान्वयन में असुविधा हो रही है। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह व सीडीओ मनीष मीना ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाये जा रहे ब्रज की रज प्लास्टिक मुक्त अभियान को गति देने के उद‌्देश्य से सभी ब्लाकों के खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अनट्रेंड ग्राइंट से मिली धनराशि से किराये के वाहन से ग्राम पंचायतों से कूड़े में आई प्लास्टिक को निस्तारण केन्द्र तक पहुंचाने की व्यवस्था करायें। जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय...