मेरठ, दिसम्बर 29 -- भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छ भारत मिशन (क्लीन इंडिया मिशन) को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हरे कृष्णा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने किसना डायमंड मैराथन 2025-रन फॉर स्वच्छ भारत का आयोजन किया। मेरठ शहर में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार को मेरठ समेत सभी 100 स्थानों पर सुबह सात बजे से मैराथन एक साथ शुरू हुई। मेरठ में मैराथन गंगासागर से शुरु होकर डिफेंस एनक्लेव होते हुए वापस गंगासागर पर समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने पांच किलोमीटर का निर्धारित मार्ग तय किया। पुरुष वर्ग में दीपक कुमार ने प्रथम और सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में अनीता रानी ने प्रथम और किरण सिंह चौहान ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को हरे किसना ग्रुप द्वारा डायमंड की ज्वेलरी से सम्मानित किया गया। मेरठ में किसना डायमंड म...