लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- नगर पालिका परिषद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित होने वाले गोला खेल महोत्सव को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने की, जबकि मार्गदर्शन सेवानिवृत्त खेल प्रवक्ता श्याम मूर्ति शुक्ला ने दिया। बैठक में नगर के खेल प्रेमी, खेल प्रशिक्षक और अनुदेशक, अनुदेशिकाएँ मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि खेल महोत्सव की शुरुआत 1 नवम्बर को मैराथन दौड़ से होगी, जबकि समापन 13 या 14 नवम्बर को पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित राजेन्द्र गिरि स्टेडियम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के साथ किया जाएगा। महोत्सव में कुल 13 खेल हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और ताइक्वांडो का आयोजन नगर के विभिन्न विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों और स्टाफ ...