महाराजगंज, मई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका सभागार में नगर निकायों में कूड़ा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गीले व सूखे कूड़े के पृथक्करण के साथ विकेन्द्रीकृत कम्पोस्टिंग की प्रक्रिया को विस्तार से समझाना रहा। यह प्रशिक्षण मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने की। नपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रशिक्षण का मकसद नगर को स्वच्छ व सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों से ही कूड़े का पृथक्करण करें और नगर पालिका को सहयोग दें। अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा व डीपीएम चंद्रप्रकाश गौतम ने चयनित मोहल्लों में गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान स्...