पाकुड़, दिसम्बर 12 -- पाकुड़। रविंद्र भवन टाउन हॉल में स्वच्छ भारत मिशन-द्वितीय योजना के अंतर्गत पाकुड़ नगर परिषद में कार्यरत सभी सफाई मित्रों के लिए दो दिवसीय स्वच्छता संबंधी क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। सीपीडी स्किल एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के मास्टर ट्रेनर सुजीत गिरी ने प्रशिक्षण में जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य सफाई मित्रों को स्वच्छता कार्यों में अपनाए जाने वाले मानक प्रोटोकॉल, कार्य के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियाँ, सुरक्षा किट के सही उपयोग, तथा ठोस अपशिष्टों के वैज्ञानिक निस्तारण से संबंधित आवश्यक कौशल और जानकारी प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रशासक, नगर परिषद अमरेंद्र कुमार चौधरी ने स्वच्छता कर्मियों की भूमिका को नगर की स्वच्छता व्यवस्था का आधार बताते हुए प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठान...