लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- नगर पालिका परिषद के प्रांगण में पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने अधिशाषी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संदीप वर्मा तथा सभासदों की मौजूदगी में 25 सफाई कर्मियों को ठेलियां दी। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए सफाई कर्मियों का निष्ठा पूर्वक कार्य, नागरिकों की जागरूकता और संसाधनों की आवश्यकता होती है। उसी क्रम में आज ठेलियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभासद नानक चन्द्र वर्मा, अनिल गुप्ता, रियाजुद्दीन, साहिद अंसारी, कफील अहमद, सुफियान खान ,अल्लू सैनी ,आशीष अवस्थी, राजेश अवस्थी, राजेश अवस्थी, धर्मेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र बाल्मीकि, राजेश वर्मा, हरिओम वर्मा, हर्ष अवस्थी, इजरान सहित अनेक लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...