शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा ने आईईसी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम प्रत्येक गांव में पहुंचकर स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करेगी। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि स्वच्छता कितनी जरूरी है। इसमे कहा गया कि शौचालय का प्रयोग करें और खुले में शौच न जाये। शौच के बाद हाथ साबुन से अच्छे से धुले, हाथ धोने के तरीके भी बताये गए। तो वहीं, स्वच्छता के सात घटक मानव मल का सुरछित निपटान, घर एवं भोजन की स्वच्छता, पेयजल की स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, बेकार पानी की उचित निकासी, पर्यावरण स्वच्छता और कूड़े कचरे का उचित निपटान के साथ ही ...