लखीसराय, मार्च 4 -- लखीसराय, हि.प्र.। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में सोमवार को डीडीसी सुमित कुमार के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन पार्ट टू व आईटीसी सुनहरा कल के सफल कार्यान्वयन के लिए अभिशरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया। जबकि पंचायत में स्वच्छता कर्मी की कमी एवं मानदेय भुगतान में परेशानी आदि मामले को लेकर डीडीसी ने सख्त कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। मनरेगा स्वच्छता समिति एवं जीविका से जुड़े पदाधिकारी के उपस्थिति में आयोजित बैठक में स्वच्छता अभियान को गति देने पर बल दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में स्वच्छता समिति के अधिकारी कर्मचारी एवं आईटीसी से परियोजना पदाधिकारी एलिसा टीम, वाम आई से टीम लीडर अजीत कुमार तिवारी, ज...