गोरखपुर, नवम्बर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एसएलडब्ल्यूएम एवं अन्य विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक वार बैठकें 12 से 22 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक बैठक सायं 5 बजे से होगी। संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने ब्लॉक के समस्त पंचायत सचिवों के साथ पीपीटी और निर्धारित प्रारूप पर तैयार सूचना सहित प्रतिभाग करेंगे। बैठक में ग्राम पंचायतों की प्रगति, अक्षांश-देशांतर आधारित स्थिति और कार्यों की समीक्षा की जाएगी। अपरिहार्य कारणों से स्थगित बैठक अगले दिन आयोजित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...