नई दिल्ली, जनवरी 16 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री टोकन साहू ने कहा कि स्वच्छ भारत आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। वर्ष 2014 में शुरू किया गया स्वच्छ भारत मिशन केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक क्रांतिकारी पहल है। टोकन साहू इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल रीसाइक्लिंग इनक्यूबेशन समिट (आईआरआईएस) 2026 के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। यह दो दिवसीय समिट टेरी स्कूल ऑफ एडवांस्ड स्टडीज के अंतर्गत आईपीसीए सेंटर फॉर वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसर्च द्वारा आयोजित किया गया है। समिट में 300 से अधिक प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इनमें सरकार, उद्योग, शिक्षा, मीडिया और सामुदायिक संगठनों के प्रतिनिधि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...