पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूर्णिया जिले के गांव अब शहरों की तरह साफ-सुथरे नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन और ग्रामीण जनता के सहयोग से स्वच्छता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले के 3,48,463 परिवारों को चिह्नित किया गया है। इनमें से 2,59,008 परिवारों ने 11,83,831 रुपये का स्वच्छता शुल्क जमा किया है। प्रत्येक परिवार से प्रति माह 30 रुपये मासिक शुल्क लिया जाता है, जिससे गांवों में सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। पूर्णिया जिले की यह पहल ग्रामीण स्वच्छता की दिशा में एक मिसाल बन रही है। यदि अन्य जिले भी ऐसी ही पहल करें तो 'स्वच्छ भारत का सपना जल्द साकार हो सकता है। जानकारी के अनुसार, इस प्राप्त शुल्क का उपयोग गांव स्तर पर कचरा प्रबंधन, नालियों की सफाई और निय...