कन्नौज, अक्टूबर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद छिबरामऊ ने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मूल मंत्र है : जागरूकता, विनती और फिर सख्ती। नगर को कूड़ा-मुक्त और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान में नगरपालिका ने नागरिकों और दुकानदारों से सहयोग की अपील की है। इस पहल के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं, ताकि लोग कूड़ा प्रबंधन के प्रति जिम्मेदार बनें। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत दुकानों के सामने कूड़ा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी दुकान के सामने कूड़ा पाया जाता है, तो पहले तीन दिनों तक उसकी तस्वीर खींचकर संबंधित दुकानदार को भेजी जाएगी। इसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा...