मुंगेर, सितम्बर 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल, जमालपुर की ओर से सोमवार को स्वच्छ भारत दिवस समारोहपूर्वक मनाया, तथा एक जागरूकता रैली विद्यालय के एनसीसी कैडेटस के साथ निकाली गयी। जागरूकता रैली का नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के महत्व मानव जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसके बिना मानव व समाज का विकास संभव नहीं है। सुबेदार अनुज शर्मा, हवलदार मदन थापा ने छात्रों को अनुशासन, जिम्मेदारी तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं विद्यालय की प्राचार्या लक्ष्मी रथ ने इस पहल की सराहना की, तथा कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इधर, एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में रंगोली बनाया वहीं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इसके अलावा खेल मैदान तथा मुख्य सड़कों...