बेगुसराय, फरवरी 17 -- मंझौल, एक संवाददाता। सामुदायिक सहभागिता और स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत इंडिगो कंपनी द्वारा मंझौल बाजार मध्य विद्यालय को चमकाने का काम किया जा रहा है। रविवार को 50 से अधिक पेंटरों के साथ कंपनी के बिहार हेड महेश कुमार झा ने विद्यालय पहुंचकर रंग-रोगन करवा कर नया लुक दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान के तहत कंपनी की ओर से स्वैच्छिक रूप से स्कूल रंगने का काम किया गया है। यह विद्यालय जिले के शैक्षिक वातावरण को बनाने में अव्वल है, इसीलिए इसका चयन किया गया। इस अवसर पर मंझौल के अनुमंडल अधिकारी प्रमोद कुमार ने इस स्कूल के प्रबंधन, पढ़ाई और स्वच्छता की सराहना करते हुए अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को सीख लेने की सलाह दी। स्कूल के प्रधान राजेश कुमार ने अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यव...