रामगढ़, अक्टूबर 16 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। हॉली क्रॉस स्कूल में गुरुवार को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम तरुमित्रा यूनिट और सोशल सर्विस सेल ने आयोजित करवाया। संचालन रिफत अली और शौर्य साहा ने किया। स्वच्छता पर भाषण देते हुए अनुष्का राज ने कहा कि आज अगर हम एक विकसित और समृद्ध भारत की कल्पना करते हैं, तो सबसे पहले हमें एक स्वच्छ भारत की नींव रखनी होगी। इसके बाद नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें अंशिका वानी, ज़ैद अली, संचित पांडे, सिद्ध कुमार सिंह, प्रतिभा कुमारी और तुलसी कुमारी ने स्वच्छता के महत्व को दर्शाया। स्वच्छता पर सोनी यादव ने कविता का वाचन किया। सिस्टर निर्मला ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल हमारे शरीर या वातावरण की सुंदरता नहीं है, यह हमारे मन और आत्मा की भी शुद्ध...