भागलपुर, सितम्बर 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 'स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को राजकीय दुर्गा चरण विद्यालय में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा छह से दस तक की छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान पेंटिंग, निबंध, रंगोली और 'एक पत्र अभिभावक के नाम जैसी प्रतियोगिताएं हुईं। 'एक पत्र अभिभावक के नाम में छात्राओं ने अपने परिजनों को संदेश दिया कि जिस तरह हम अपने घरों को साफ रखते हैं, उसी तरह मोहल्ले और शहर की स्वच्छता भी हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन लोक स्वच्छता पदाधिकारी शशि भूषण सिंह और टाउन प्लानर मन्नू यादव ने किया। अंत में सभी छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...