दुमका, जनवरी 17 -- दलाही, प्रतिनिधि।मसलिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा डूमरिया पंचायत के सिमला गांव में स्वच्छता दिवस के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन एवं चेतना विकास के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक व्यापक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को यह जानकारी दी गई कि किस प्रकार से स्वयं को स्वच्छ रखकर स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। वक्ताओं द्वारा बताया गया कि जिस तरह हम अपने घर और परिवार की साफ-सफाई करते हैं, उसी तरह हमें अपने आसपास के सामाजिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों और जल स्रोतों की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमला के प्रधानाध्यापक ...