हरिद्वार, फरवरी 10 -- घास मंडी में प्रदूषित पानी की सप्लाई दुरुस्त होगी। इसके लिए जल संस्थान (सीवर) के सहायक अभियंता अब्दुल रशीद ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आज ही घास मंडी वार्ड-42 में लोगों से मिलें और उनकी समस्या सुन तत्काल समाधान निकालें। उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी लोगों के घर तक पहुंचे, इसके लिए संस्थान हर समय लोगों के साथ जिम्मेदारी से खड़ा है। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले हरिद्वार में घास मंडी में प्रदूषित पानी की सप्लाई से जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर जल संस्थान (सीवर) के सहायक अभियंता ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह वार्ड में जाकर चैंबर चेक करें, ओवरफ्लो होने पर उसकी सफाई करे...