नई दिल्ली, मार्च 7 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण के लिए सभी स्रोतों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करना आवश्यक है। सरकार, स्वास्थ्य संस्थान और आम नागरिक सभी को मिलकर इस दिशा में कार्य करना होगा। सख्त नियमों का पालन और सामूहिक प्रयासों से ही हम एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं। उक्त बातें दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन जागरूकता कार्यशाला के अवसर पर कही। यह कार्यशाला दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और सेंटर फॉर ऑक्यूपेशनल एंड एनवायरनमेंटल हेल्थ (सीओईएच) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। दिल्ली सचिवालय के ऑडिटोरियम में हुई इस कार्यशाला में सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों ने भाग लिया...