अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत फ़ूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, अलीगढ़ में "टूरिज़्म स्टेकहोल्डर अवेयरनेस कार्यक्रम" का आयोजन गुरुवार को एएमयू पॉलिटेक्निक एसेंबली हॉल में किया गया। कार्यक्रम वाणिज्यकर विभाग एएमयू प्रो. शीबा हमीद मुख्य वक्ता के रूप "पर्यटन संवर्धन में स्वच्छ भारत मिशन की भूमिका" विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रो. शीबा ने कहा कि स्वच्छता एवं उचित सफाई व्यवस्था किसी भी स्थान की प्रथम पहचान होती है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ परिवेश न केवल पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाता है, बल्कि सतत एवं जिम्मेदार पर्यटन विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उदाहरणों सहित समझाया कि साफ-सुथरे पर्यटन स्थलों से आगंतुकों की संतुष्टि बढ़ती है, आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होती है और स्थानीय समुदायो...