बिजनौर, सितम्बर 21 -- महिलाओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 'स्वच्छ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुभारंभ आगन्तुक अतिथियों डॉ. एमपी सिंह चैयरमैन, आकांक्षा चौहान ब्लॉक प्रमुख, सीपी सिंह, निशांत कर्णवाल एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके विश्वकर्मा ने सयुंक्त रूप से किया। गोष्ठी में मुख्य वक्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों एव उपलब्धियों से अवगत कराया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने समाजसेवियों तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को माहवारी स्वच्छता, पोषण, व्यक्तिगत साफ-सफाई, रोग-निरोधक उपायों एवं मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जाने की बात कही। विभिन्न स्वास्थ्य जांच शिविरों का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओ...