चित्रकूट, नवम्बर 5 -- चित्रकूट। जिला गंगा समिति ने गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चकौंध, पहाड़ी, चित्रकूट में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके साथ ही सभी छात्राओं को गंगा शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य रचना देवी ने कहा कि गंगा मैया यानि नदियों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उनमें पूजा-पाठ की सामग्री, प्लास्टिक के थैले, बोतल व कचरा न फेंके। स्वच्छ नदियां ही स्वच्छ जीवन का आधार है। नदियों के किनारे पेड़ लगाएं। जिससे मिट्टीी का कटाव रूकता है। परियाजना अधिकारी (नमामि गंगे) गोपालकृष्ण गुप्ता ने कहा कि करोड़ों लोग मां गंगा पर जीवन के लिए आश्रित है। फिर भी यह पवित्र नदी अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रही है। निबंध प्रतियोगिता में अंजली प्रथम, मानशी देवी द्वितीय व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काजल को सांत्वना पुरस्का...