बक्सर, जून 21 -- कार्यक्रम संवाद के माध्यम से स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर फोटो संख्या- 27, कैप्सन- शनिवार को चौसा में स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक देखती किरण देवी, डॉ.मनोज यादव व अन्य। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जनजागरूकता अभियान शनिवार को आयोजित किया गया। मोनालिस प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र, बक्सर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी व कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार द्वारा हरी झंडी दिखा की गई। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए लोगों से इसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। इस ...