भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पूरे राज्य में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दुर्गा पूजा के दौरान पूजा समितियों के लिए प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर स्वच्छता से लेकर विभिन्न मापदंडों पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले टॉप थ्री पूजा समितियों को नगर निगम की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। विभाग की ओर से दिए गए दिशा-निर्देश के बाद भागलपुर नगर निगम ने करीब 20 मापदंड का निर्धारण किया है। हर एक मापदंड के लिए प्वाइंट्स यानी अंक का निर्धारण किया गया है। सबसे अधिक प्वाइंट्स लाने वाली पूजा समिति को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इसी तरह दूसरे स्थान के लिए 7 हजार और तीसरे स्थान के लिए 5 हजार रुपये का पुरस्कार की राशि तय...