अररिया, सितम्बर 29 -- अररिया कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चला स्वच्छता अभियान अभियान में कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मी एवं छात्र-छात्राएं हुए शामिल संपूर्ण महाविद्यालय परिसर सहित आसपास की गई साफ- सफाई अररिया, निज प्रतिनिधि अररिया कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान की शुरूआत प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. रामदयाल पासवान के नेतृत्व में की गयी। इसके अंतर्गत सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर एवं छात्र-छात्राओं में मिलकर संपूर्ण महाविद्यालय परिसर एवं आसपास की साफ-सफाई की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वच्छ तन में ही स्वच्छ मन का विकास होता है। साफ- सफाई हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य एक स्वच्छ एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करना है। हम...