अररिया, मई 16 -- लायंस फेमिना ने किया पोस्ट ऑफिस चौक पर आयोजन फारबिसगंज, एक संवाददाता। लायंस फेमिना की फारबिसगंज शाखा द्वारा भीषण गर्मी के मद्देनजर शुक्रवार को स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक के समीप स्वच्छ जल-स्वस्थ जीवन अभियान के तहत शीतल पेय जल स्टॉल लगाकर राहगीरों को पानी-शर्बत पिलाया गया। इस मौके पर लायंस फेमिना की रीजनल चेयरपर्सन भारती सिंह,जिला कोडिनेटर चांदनी सिंह,सचिव डॉ.नेहा राज, डॉ.नम्रता सिंह,डॉ.एकता,संगीता गोयल, अनिता झा,डॉ.अमृता वर्मा आदि मौजूद थे। इस मौके पर रीजनल चेयरपर्सन भारती सिंह,एवं डिस्ट्रिक्ट कोडिनेटर चांदनी सिंह ने बताया कि लायंस फेमिना द्वारा आयोजित स्वच्छ जल-स्वस्थ जीवन के तहत सैकड़ो की संख्या में राहगीरों के जल व शर्बत पिलाया गया है। कहा कि उक्त कार्यक्रम आगे भी चलते रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...