गिरडीह, अप्रैल 24 -- जमुआ। जमुआ चौक साफ एवं स्वछ रहे तथा जाम की समस्या से आजीवन छुटकारा मिले इसको लेकर खोरीमहुआ एसडीएम अमिनेश रंजन जमुआ बीडीओ अमल कुमार लगातार प्रयासरत हैं। इसको लेकर कई बार चौक का साफ सफाई एवं छोटे बड़े वाहनों का पार्किंग एवं सब्जी विक्रेताओं तथा एजेंटों के साथ बातचीत कर चौक को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर चुके हैं। इसी को अमली जामा पहनाने को लेकर बुधवार को प्रखंड सभागार में जमुआ के सभी जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं सब्ज़ी तथा फल विक्रेताओं एवं बस स्टैंड के एजेंटों के साथ सामूहिक बैठक कर सभी का मंतव्य लेते हुए चौक को स्वच्छ बनाने एवं ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मौके पर बीडीओ अमल कुमार ने कहा कि जमुआ 42 पंचायतों वाला गिरिडीह जिले का सबसे बड़ा प्रखण्ड है। जमुआ चौक पर देवघर-जमुआ,...