मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर। रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट ने बाजीराव कटरा स्थित सुंदर-मुंदर स्कूल में स्वच्छ कदम नामक एक प्रभावी मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि डॉ. मृदुला जायसवाल ने मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए इस प्राकृतिक प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी दी। स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। अध्यक्ष रुचि अग्रवाल, सचिव वीना खंडेलवाल, असिस्टेंट गवर्नर विष्णु खंडेलवाल, महेश केसरवानी, मीना कटारे, निधि सिंह, अर्पिता सिंह, सुमन कटारे, शालू वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक अनुज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में स्कूल की 250 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं को सैनिटरी पैड वि...