पीलीभीत, सितम्बर 13 -- पीलीभीत। ब्लॉक संसाधन केंद्र मरौरी पर स्वच्छ और हरित विद्यालय 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया को लेकर सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन और खंड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बीएसए अमित कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की विरासत पर आधारित अनिवार्य सार्वभौमिक रेटिंग प्रणाली के लिए सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालय 30 सितंबर तक आवेदन जमा करें। आवेदन मोबाइल एप अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किये जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया में स्कूलों को छह थीम आधारित क्षेत्रों में उनके प्रदर्शन के आधार पर रेटिंग दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...