हाजीपुर, अगस्त 17 -- हाजीपुर। सं.सू. नगर परिषद कार्यलय परिसर में स्वंतत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर परिषद कार्यालय परिसर में नगर परिषद की सभापति डॉ संगीता कुमारी, उपसभापति कंचन कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और सभी पार्षदो की उपस्थिति में झंडा फहराया गया। राष्ट्रगान स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इस दौरान हाजीपुर को विकसित और स्वच्छ शहर में शामिल कराने की शपथ दिलवाई गई। सभापति ने कहा कि नप कर्मचारियों व आमलोगों के सहयोग से पूरे बिहार में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में हाजीपुर नगर परिषद् को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। शहर के सभी वार्डों में लगभग 25 करोड़ के लागत से योजना का कार्य, शहर में 5500 स्ट्रीट लाईट लगवाया जाएगा। शहर में जलनिकासी के लिए 1.29 करोड़ कि लागत से स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का टेंडर निकलवाया गया। धन्यवाद...