मेरठ, जुलाई 18 -- स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 को लेकर शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के लिए मेरठ नगर निगम ने पिछले एक साल में सुधार किया है, लेकिन अभी बहुत कुछ की जरूरत है। स्वच्छ सर्वेक्षण का जो रिजल्ट आया है तो उसमें आठ बिंदुओं की चर्चा की गई है। इनमें डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, वाटर बॉडीज की सफाई, बाजारों की सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और आवासीय इलाकों की सफाई महत्वपूर्ण रहे। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और वाटर बॉडीज की सफाई में मेरठ को पूरे 100 प्रतिशत अंक मिले हैं। सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, बाजार की सफाई, आवासीय इलाकों की सफाई में 95 प्रतिशत सही माना गया है। इन बिंदुओं ने मेरठ शहर को 23वें स्थान पर पहुंचाया है। ---------------- मेरठ सिटी रिपोर्ट कार्ड डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन 2023 के सर्वेक्षण के दौरान मेरठ शहर के सभी 90 वार्डों में डोर-ट...