बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- स्वच्छ और शांत वातावरण का लाभ लेना है, तो आएं कोसुक घाट बिहारशरीफ और आस-पास की 28 छठ घाट सजधजकर तैयार स्वच्छ पानी में अर्घ्य देने के लिए पहुंचें कोसुक स्थित पंचाने नदी के घाटों पर बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र व उसके आस-पास 28 छठ घाट हैं। पंचाने नदी के किनारे कोसुक, बियाबानी, मोरातालाब, बाबा मणिराम अखाड़ा, आशानगर सूर्य मंदिर, आशानगर देव स्थान तालाब, आशानगर धोबी टोला, लोहगानी, ईमादपुर, रेलवे स्टेशन के समीप मिरदाद, देवीसराय सामुदायिक भवन के पास, चकरसलपुर नदी के किनारे, बाजार समिति तालाब, रामचंद्रपुर शिवपुरी, सकुनत कला छठ घाट व्रतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर के पास, बाबा मणिराम अखाड़ा, पहड़पुरा देवी स्थान के पास, पैरू महतो सोमरी कॉलेज के पास, सर्वोदय नगर, लंगड़ी बिगहा, माघड़ा नदी ...