गुमला, नवम्बर 1 -- घाघरा, प्रतिनिधि। स्वच्छ और सुंदर घाघरा के लक्ष्य को लेकर शनिवार को सीओ खाखा सुशील कुमार की अध्यक्षता में वेस्ट मैनेजमेंट पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। सीओ कार्यालय में हुई बैठक में पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन की योजना पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर सीओ ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे और नालों में घरों का वेस्ट डालने वालों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों की पहचान कर अंचल प्रशासन और एनएच प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेस्ट मैनेजमेंट को व्यवस्थित करने के लिए ठोस प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें डोर-टू-डोर सफाई अभियान, कचरा उठाव, डंपिंग और निस्तारण की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।मुखिया योगेंद्र भगत ने कहा कि ...