कटिहार, अक्टूबर 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम में कटिहार जिले की रफ्तार अब भी धीमी है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना से प्राप्त नवीनतम निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और लेखा सहायकों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 13 अक्टूबर तक सभी विद्यालयों का पोर्टल पर 100 प्रतिशत पंजीकरण और पूर्णता सुनिश्चित कराई जाए। सनद रहे कि राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े के पत्र के आलोक में जारी इस आदेश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने एसएचवीआर पोर्टल पर पंजीकरण एवं पूर्णता की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 तक बढ़ाई है। कटिहार जिले की स्थिति 07 अक्टूबर तक जिले के 2645 विद्यालयों में से केवल 1937 विद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन किया है और केवल 48.77 फीसदी ...