कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग कार्यक्रम की प्रगति बेहद निराशाजनक पाई गई है। राष्ट्रीय स्तर पर शुरू इस कार्यक्रम के तहत सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों को पोर्टल के माध्यम से स्वनामांकन करना है, लेकिन कटिहार जिले में अब तक आधे से ज्यादा विद्यालय इस प्रक्रिया से बाहर हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले के कुल 2609 विद्यालयों में से सिर्फ 1584 विद्यालयों ने पोर्टल पर स्वनामांकन की प्रक्रिया शुरू की है। इनमें भी 798 विद्यालयों ने ही इसे पूरा किया है, जबकि 1025 विद्यालयों ने अभी तक नामांकन का कार्य शुरू ही नहीं किया है। यह स्थिति शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के खिलाफ और विभागीय लापरवाही को दर्शाती है। प्रखंडवार आंकड़े हसनगंज (77.27 फीसदी) ...