कुशीनगर, दिसम्बर 27 -- कुशीनगर। किसान इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरा बाजार को भारत सरकार के स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन सत्र 2025 - 26 में 75 से 89 प्रतिशत अंकों के साथ फोर स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025-26 का स्वच्छ एवं हरित विद्यालय मूल्यांकन में संस्था का सर्वे किया गया था, जिसमें संस्था को उसके बहुत अच्छे व्यवस्था के लिए 4 स्टार रेटिंग का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसमें विद्यालय की साफ सफाई, स्वच्छ पेय जल, शौचालय, कूड़ा निस्तारण, इको क्लब फॉर लाइफ मिशन, आरोग्य वाटिका और हरियाली, छात्र-छात्राओं में जागरूकता जैसे मानकों पर आधारित कई बिंदुओं पर सर्वे किया गया था। प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा...