लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) 2025-26 योजना में पंजीकरण का सर्वेक्षण न करने वाले स्कूलों को बीएसए ने चेतावनी दी है। अभी तक नगर व ग्रामीण क्षेत्र के 1619 स्कूलों में से सिर्फ 869 ने सर्वेक्षण का काम किया है। बचे 750 स्कूलों ने सर्वेक्षण का काम नहीं किया है। बीएसए ने बीईओ को निर्देश जारी किये हैं कि बचे स्कूलों का मंगलवार को योजना में पंजीकरण कराकर सर्वेक्षण का काम पूरा कराएं। 450 स्कूलों ने योजना में सोमवार को पंजीकरण कर लिया है। केन्द्र सरकार ने सभी स्कूलों में स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) 2025-26 योजना शुरू की है। इस पहल के तहत सभी स्कूलों को स्वच्छता, सफाई और पर्यावरण स्थिरता के आधार पर रेटिंग की जाएगी। इसका उद्देश्य स्कूलों में पर्यावरण के प्रति जागरूक व्यवहार को ब...