पीलीभीत, सितम्बर 7 -- जनपद के स्कूलों को स्वच्छ एवं हरित विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीकरण किए जा रहे है। अब तक 473 पंजीकरण हो चुके है। पंजीकरण के बाद अक्टूबर के अंत में मूल्यांकन किया जाएगा। जनपद के परिषदीय विद्यालयों समेत सभी स्कूलों के लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय पुरस्कार योजना लागू की गई है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। पंजीकरण के दौरान पोर्टल पर जल, शौचालय, हाथ धुलाई, संचालन एवं अनुरक्षण, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण और हरित पहल आदि बिंदु शामिल किए गए हैं। इन बिंदुओं पर ऑनलाइन जानकारी भरनी होगी। बीएसए अमित कुमार ने बताया कि स्वच्छ एवं हरित विद्यालय पुरस्कार के लिए अब तक 473 पंजीकरण किए जा चुके हैं, जिसमें से 369 पंजीकरण कंप्लीट हो चुके हैं। पंजीकरण के बाद अक्टूबर माह के अंत तक मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। ऑनलाइन ...